जयपुर: श्री पुष्कर मेला-2024 का शनिवार को झण्डा चढ़ाने के साथ ही विधिवत शुभारंभ हो गया है। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, नगर परिषद सभापति कमल पाठक, जिला कलक्टर लोक बन्धु एवं पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के द्वारा शनिवार को मेला मैदान में ध्वजारोहण करके पुष्कर मेला 2024 का विधिवत शुभारंभ किया गया।
उपखण्ड अधिकारी एवं मेला मजिस्ट्रेट गौरव कुमार मित्तल ने बताया कि मेले के शुभारंभ समारोह में परम्परागत विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करके ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात अन्तर्राष्ट्रीय नगाड़ा वादक नाथूलाल सोलंकी के दल ने राजस्थानी लोक धुनों के साथ सुरीला नगाड़ा वादन किया। जल संसाधन मंत्री रावत ने भी नगाड़ा वादन किया। समारोह में परम्परागत राजस्थानी वेशभूषा से सजी 264 से अधिक बालिकाओं ने लोकगीत समुच्च पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया।
उन्होंने बताया कि शुभारंभ समारोह में राज्य पशु ऊंट के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए संचालित योजना की जानकारी देती उष्ट्र रैली का आयोजन किया गया। इसे जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने ऊंट की सवारी भी की। यह ऊंट रैली मेला मैदान से आरम्भ होकर नए मेला मैदान तक गई। इसके साथ-साथ राजेश भाट के दल ने कच्छी घोडी लोक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। सेंड आर्टिस्ट अजय रावत द्वारा पुष्कर मेले की पहचान ऊंटों की कलाकृति भी बनाई गई।