नई दिल्ली / New Delhi : संसद का बजट सत्र (Parliament Budget Session) आज 22 जुलाई से शुरू हो गया है। इस दौरान नीट परीक्षा (Neet Exam) में कथित गड़बड़ी को लेकर संसद (Parliament) में जबरदस्त हंगामा हुआ है। विपक्ष लगातार नीट (Neet) परीक्षा (Examinationa) में कथित धांधली को मुद्दा बना रहा है। प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी बोले, जिनके सवालों का जवाब देने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Education Minister Dharmendra Pradhan) मौजूद थे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने नीट परीक्षा में कथित धांधली पर कहा कि लाखों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है और भारत की परीक्षा व्यवस्था में गड़बड़ी है। उन्होंने कहा कि न सिर्फ नीट बल्कि सभी बड़ी परीक्षाओं में बेहद गंभीर समस्याएं हैं। राहुल गांधी ने धर्मेंद्र प्रधान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने खुड़ को दोषी ठहराने की जगह हर किसी को दोषी ठहराया है।
उन्होंने कहा कि उन्हें तो यह भी लगता है कि यहां जो कुछ हो रहा है उसके मूल तत्वों को शिक्षा मंत्री भी समझते हैं या नहीं। राहुल गांधी ने कहा कि ये लाखों बच्चों के भविष्य का सवाल है और पैसे के बल पर परीक्षा का सौदा संभव है। इस पर धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि पूरी परीक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाना गलत है।
(सोर्स : बीबीसी न्यूज हिन्दी)