नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक जनसभा में कहा कि पहली बार देश में किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है। राहुल ने कहा कि भारत में बहुत बार केंद्र शासित प्रदेश को राज्य बनाया गया है, जबकि कई राज्यों को तोड़कर नए राज्य बनाए गए हैं, लेकिन कश्मीर में पहली बार राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाकर कश्मीर के लोगों का लोकतांत्रिक हक छीना गया है।
हमारी पहली मांग है कि एक बार फिर से आपको राज्य का हक दिया जाए। हम इन पर दबाव डालेंगे और इनसे ये काम करवाएंगे और अगर ये नहीं करेंगे तो हम आपको ये काम करके दिखाएंगे। राहुल गांधी ने आरोप लगाया है, आप जानते हो कि बीजेपी के लोग, आरएसएस के लोग जम्मू-कश्मीर में, बाकी राज्यों में 24 घंटे नफरत और हिं*सा फैलाते हैं, जहां भी ये जाते हैं भाई को भाई से लड़ाते हैं। राहुला गांधी ने एक चुनावी सभा में कहा है कि ये विचारधारा की लड़ाई है, जिसमें एक तरफ नफरत फैलाने वाले लोग हैं तो दूसरी तरफ मोहब्बत की दुकान चलाने वाले लोग हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में, उत्तर प्रदेश में, बिहार में, मणिपुर में, पूरे देश में ये नफरत फैलाते हैं। इनका यही काम है और ये कुछ जानते ही नहीं हैं। इनकी राजनीति भी सिर्फ नफरत की राजनीति है। आप जानते हैं, नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता है, उसे मोहब्बत से काटा जा सकता है।