नई दिल्ली: रविवार की शाम मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर जाकर वहां के लोगों की बात सुनने को कहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने एक पोस्ट में लिखा है कि बीजेपी के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने करीब दो साल तक मणिपुर में विभाजन को उकसाया।
पीएम मोदी ने मणिपुर में हिं*सा, जा*न की हानि और ‘भारत के विचार’ के विनाश के बावजूद उन्हें पद पर बने रहने की अनुमति दी। मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के इस्तीफे से पता चलता है कि बढ़ते सार्वजनिक दबाव, सुप्रीम कोर्ट की जांच और कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव ने उन्हें मजबूर किया है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को एक बार मणिपुर जाना चाहिए, लोगों की बात सुननी चाहिए। उन्हें राज्य में हालात सुधारने के लिए अपनी योजना को समझाना चाहिए। साथ ही उन्होंने लिखा कि मणिपुर में शांति बहाल करना और वहां के लोगों के घावों को भरने के लिए काम करना, सबसे बड़ी प्राथमिकता है।