हाथरस हादसे को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने सीएम योगी से हादसे में मा*रे गए लोगों के परिवार वालों के लिए मुआवजे की राशि को बढ़ाने की मांग की है।
राहुल गांधी ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि, “हाथरस में भगदड़ हादसे से प्रभावित पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर, उनका दुख महसूस कर और समस्याएं जान कर उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र के माध्यम से उनसे अवगत कराया।
मुख्यमंत्री जी से मुआवजे की राशि को बढ़ाकर शोकाकुल परिवारों को जल्द से जल्द प्रदान करने का आग्रह किया। इस दुख की घड़ी में उन्हें हमारी सामूहिक संवेदना और सहायता की आवश्यकता है। हाथरस के सिकन्द्राराऊ इलाके में 2 जुलाई को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मचने से कम से कम 121 लोगों की मौ*त हुई थी।