सवाई माधोपुर: रेलवे कर्मचारी (Railway Employee) एवं वतन फाउंडेशन महिला (Women) विंग की सदस्य रूमा नाज़ को सवाई माधोपुर रेल्वे स्टेशन (Railway Station) के प्लेटफार्म नंबर एक पर रूपयों और दस्तावेज से भरा पर्स मिला। रुमा ने पर्स (Purse) उसके मालिक को लौटाकर ईमानदारी (Honest) का परिचय दिया है। मिली जानकारी के अनुसार रुमा ड्यूटी पूरी होने के बाद अपने घर जा रही थी, तभी अचानक प्लेटफार्म पर एक पर्स पड़ा हुआ मिला।
जिसे नाज़ ने उठाया और आसपास देखा, लेकिन वहाँ कोई मौजूद नहीं था। तत्पश्चात उन्होंने पर्स को चेक किया तो उसमे 3 हजार 500 रुपए की नगदी, एक एटीएम कार्ड (ATM Card), क्रेडिट कार्ड (Credit Card), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) सहित अन्य कई दस्तावेज थे। ड्राइविंग लाइसेंस पर पीयूष जैन नाम लिखा हुआ था।
बड़ी मशक्कत के बाद पर्स मालिक का मोबाइल नंबर मिला, जिस पर फोन किया गया तो वह पर्स दिल्ली (Delhi) निवासी पीयूष जैन का था। रुमा ने पर्स मालिक पीयूष जैन को उनके कीमती दस्तावेज और रुपए लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया।