नई दिल्ली: रेलवे ने विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। रेल मंत्रालय के प्रवक्ता और कार्यकारी निदेशक (आईपी) ने बीबीसी न्यूज एजेंसी से इस खबर की पुष्टि की है। दोनों ही रेल विभाग में कार्यरत थे। विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने हाल ही में कांग्रेस की सदस्यता ली है। जिसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों ने रेलवे की अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था।
विनेश फोगाट को कांग्रेस ने हरियाणा के जुलाना से विधानसभा का टिकट दिया है। वहीं बजरंग पुनिया को पार्टी ने ऑल इंडिया किसान कांग्रेस का चेयरमैन पद सौंपा है। दोनों ही खिलाड़ियों के कांग्रेस में शामिल होने पर राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी जारी है। बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट पर बेईमानी से ओलंपिक में जाने का आरोप लगाया था। बृजभूषण के इस आरोप के जवाब में विनेश ने कहा था कि मेरे लिए उनका कोई अस्तित्व नहीं हैं।