जयपुर: राजस्थान में मानसून का दौर थम गया है। बारिश का दौर थमने से तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। जिसकी वजह से पिछले तीन दिनों से गर्मी भी बढ़ी है। लेकिन एक बार फिर राजस्थान के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार 25 से 27 सितंबर तक मानसून की आखिरी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर जिले से मानसून की विदाई हो गई है। राजस्थान में अब यह मानसून की बारिश का आखिरी दौर होगा। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश शहरों में मौसम सूखा रहा। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में अगले 3-4 दिन मौसम सूखा रहने की संभावना है।
पूर्वी राजस्थान के कोटा, जयपुर, अजमेर, उदयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम की बारिश की गतिविधियां 25 सितंबर से शुरू होगी, जो तीन-चार दिन तक जारी रह सकती है।