जयपुर: राजस्थान में पिछले तीन दिन बारिश में कमी देखने को मिली है। तेज बारिश के चलते राज्य के कई जिलों में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। कई जिलों में भारी नुकसान भी हुआ है। लेकिन एक बार फिर राजस्थान में कल यानि 17 सितंबर से मानसून भी फिर सक्रिय होगा। मौसम विभाग के अनुसार कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में 17 से लेकर 19 सितंबर तक कई जिलों में रिमझिम बारिश होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ इसे मानसून के इस सीजन की आखिरी बारिश का दौर मान रहे हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में अब तक औसत से 61 फीसदी से अधिक बारिश हो चुकी है। राजस्थान में 1 जून से 15 सितंबर तक औसत बरसात 416MM होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 668.5MM बरसात हो चुकी है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार मानसून अब अंतिम दौर में है। मंगलवार से बारिश का एक छोटा दौर आएगा। इस दौरान कोटा भरतपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। राजस्थान में यह मानसून की बारिश का आखिरी दौर हो सकता है। इसके बाद माना जा रहा है कि प्रदेश से मानसून की विदाई हो सकती है।