एक हजार वेटनरी इंस्पेक्टर की होगी भर्ती
जयपुर:16 वीं राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पेश किया बजट, 100 वेटनरी डॉक्टर और 1000 वेटनरी इंस्पेक्टर की होगी भर्ती, पशु बीमा योजना में पशुओं की संख्या को दोगुना करने की घोषणा, से*क्स शॉर्टेड सीमन से केवल बछड़ियां पैदा करने के लिए 75 हजार किसानों को दिया जाएगा लाभ, पशुधन मुफ्त आरोग्य योजना में दवाइयां 138 से बढ़ाकर 200 करने की घोषणा, 40 करोड़ अतिरिक्त होगा खर्च, मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक योजना में 13 लाख लीटर दूध संकलन का टारगेट, 1000 नए दूध संग्रहण केंद्र खोले जाएंगे, गौशालाओं में प्रति पशु अनुदान को 15 प्रतिशत बढ़ाकर 50 रुपए प्रति पशु करने की घोषणा, सर्दी में गायों को बाजरा उपलब्ध करवाने का विकल्प मिलेगा, नए वेटनरी अस्पताल खोलने की भी घोषणा।