जयपुर: सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर और कोटा लागू करने के निर्णय को असंवैधानिक बताते हुए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति संयुक्त संघर्ष मोर्चा और सर्व समाज ने इसका विरोध करने का फैसला लिया है। इसके तहत 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान किया गया है।
भारत बंद के दिन सुबह 8 बजे से बड़ी रैली निकालने की तैयारी की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी विरोध जताने को लेकर कैंपेनिंग शुरू हो गई है। इसी के तहत राजस्थान सरकार भी अलर्ट हो गई है। राज्य सरकार के मुख्य सचिव सुधांशु पंत आज रक्षाबंधन के दिन हाईलेवल मीटिंग ले रहे है।
इस बैठक में डीजीपी यूआर साहू और एसीएस होम आनंद कुमार भी शामिल है। इसके अलावा बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी संभागीय आयुक्त, रेंज आईजी, कलेक्टर और एसपी भी शामिल है। बैठक में भारत बंद यानि 21 अगस्त को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चर्चा की जा रही है। सूत्रों के अनुसार बैठक में राजस्थान के कुछ इलाकों में इंटरनेट बंद को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है।