Friday , 24 January 2025
Breaking News

राज्य सरकार ने 5897 गांवों को किया अभावग्रस्त घोषित

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संवेदनशील निर्णय लेते हुए खरीफ सीजन में बाढ़ एवं ओलावृष्टि से प्रभावित 21 जिलों के किसानों को एसडीआरएफ से कृषि आदान अनुदान वितरण करने की मंजूरी दी है। इसके लिए 20 जिलों के 33 प्रतिशत या उससे अधिक फसल खराबे वाले 5897 गांव अभावग्रस्त घोषित किए गए हैं।

 

 

 

 

मुख्यमंत्री के इस संवेदनशील निर्णय से प्रभावित किसानों को बड़ा संबल मिलेगा। इस निर्णय के उपरान्त अब आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग द्वारा इस बारे में अधिसूचना जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने मानसून वर्ष 2024 (संवत् 2081) में बाढ़ और ओलावृष्टि से खरीफ फसलों के खराबे के आकलन के लिए गिरदावरी के निर्देश दिए थे और जिला कलक्टरों से प्राप्त की नियमित गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया गया है।

 

 

 

 

इन निर्णय के अनुसार प्रदेश के बून्दी जिले के 486, नागौर जिले के 67, धौलपुर जिले के 58, झालावाड़ जिले के 61, सवाई माधोपुर के 2, बारां के 1, अजमेर के 592, भरतपुर के 418, कोटा के 345, टोंक के 865, बीकानेर के 45, बांसवाड़ा के 817, बालोतरा के 10, फलौदी के 207, पाली के 155, हनुमानगढ़ के 49, डीग के 258, जोधपुर के 262, ब्यावर के 626, भीलवाड़ा के 564 एवं हनुमानगढ़ जिले के 9 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है।

 

 

 

 

इन गांवों में खराबे से प्रभावित किसानों को एसडीआरएफ नॉर्म्स के अनुसार कृषि आदान अनुदान वितरण किया जाएगा। साथ ही, श्रीगंगानगर के 2 गांवों में 33 प्रतिशत से अधिक फसल खराबे वाले व्यक्तिगत कृषकों को कृषि आदान अनुदान भुगतान वितरण की अनुमति प्रदान की गई है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Big decision to further simplify the payment process in jaipur

भुगतान प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिए बड़ा फैसला

जयपुर: राजस्थान आवासन मण्डल ने भुगतान में होने वाले अनावश्यक विलंब को रोकने एवं पारदर्शिता …

bihar vigilance action on bettiah deo rajinikanth praveen house

DEO के घर छा*पा, रुपये देख चौंक गई टीम, मंगाई मशीन

बिहार: बिहार के बेतिया में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) के आवास पर विजिलेंस की छापेमा*री …

Pre-budget discussion with farmers, cattle rearers and dairy associations in jaipur

किसानों, पशुपालकों व डेयरी संघों के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व संवाद

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार किसानों और पशुपालकों को आर्थिक रूप …

Strict adherence to traffic rules will reduce road accidents

यातायात नियमों की पालना में सख्ती से आएगी सड़क दुर्घ*टनाओं में कमी

जयपुर: यातायात प्रबंधन की दिशा में हमारा हर छोटा कदम मानवीय जीवन को सुखी और …

Fire breaks out again in Los Angeles America

लॉस एंजेलिस में फिर भड़की आग

अमेरिका: लॉस एंजेलिस में जंगल की आग फिर भड़की उठी है। हजारों लोगों को सुरक्षित …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !