जोधपुर:- राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे महिपाल मदेरणा आज जिंदगी की जंग हार गए है। अपने रेजिडेंस रोड़ स्थित निवास पर उन्होने अंतिम सांस ली। महिपाल मदेरणा लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित चल रहे थे। 4 दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी जिसके बाद कैंसर से लड़ते-लड़ते आज उन्होंने दम तोड़ दिया है। महिपाल मदेरणा की शव यात्रा उनके पैतृक निवास चाडी के लिए ले जाई जाएगी।
बहुचर्चित भंवरी हत्याकांड के मामले में दिसम्बर 2011 से जोधपुर जेल में बंद महिपाल मदेरणा को फोर्थ स्टेज का कैंसर था। उन्होंने जोधपुर के एम्स अस्पताल में भी इलाज करवाने की कोशिश की लेकिन इलाज नहीं हो पाया। जिसके बाद CBI की विशेष अदालत के द्वारा कैंसर की गंभीर बीमारी का पता चलने पर उन्हेँ छुट्टी दी गई थी। तभी से महिपाल मुंबई के एक बड़े कैंसर अस्पताल में इलाज करवा रहे थे। गौरतलब है कि अशोक गहलोत को राजनीति में लाने का श्रेय महिपाल मदेरणा के पिता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष परसराम मदेरणा को ही दिया जाता है, हालांकि, वर्ष 1998 विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद जब राजस्थान का सीएम बनने की बारी परसराम मदेरणा की थी, तब कांग्रेस आलाकमान से मिलकर गहलोत ने परसराम मदेरणा को पीछे छोड़ दिया था।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्विटर के माध्यम से शोक जताते हुए लिखा है की “पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे श्री महिपाल मदेरणा जी के निधन पर जताई गहरी संवेदनाएं-‘ईश्वर शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करे, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें”
पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे श्री महिपाल मदेरणा जी के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिवारजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें तथा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 17, 2021