राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर शनिवार को प्रातः 11 बजे धरना व विरोध प्रदर्शन किया गया।
जिला कांग्रेस के प्रवक्ता लक्ष्मीकुमार शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिमोहन शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में लोकतंत्र की हत्या कर चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम किया जा रहा है। जो लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ तथा संविधान की भावनाओं के विपरीत कृत्य है। अब राजस्थान मे भी चुनीहुई सरकार को गिराने का कुप्रयास व षड्यंत्र भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व द्वारा निरन्तर किया जा रहा है। राजस्थान मे मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत के नेतृत्व मे कांग्रेस पार्टी एकजुट है। पूर्व जिलाध्यक्ष शिवचरण बैरवा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा निरन्तर लोकतंत्र की हत्या करते हुए भारतीय संविधान के अस्तित्व को चुनोती दी जा रही है। राजस्थान मे बीजेपी का यह षड्यंत्र चलने वाला नहीं है।
धरना व विरोध प्रदर्शन मे शिवचरण बैरवा, हरिमोहन शर्मा, लक्ष्मीकुमार शर्मा, रमेशचन्द पंसारी, रामजीलाल जोशी, मंजू शर्मा, देवपाल मीना, गोविन्द शुक्ला, बाबूलाल मीना, अनिल वर्धमान, मुकेश देहात, चतरसिंह, भुवनेश तिवाड़ी, चेतराम मीना, ओम प्रकाश सेन, रमेशचन्द काकोरिया, रामजीलाल बैरवा, विमल महावर, संतोष दुबे, विजय पणिकर, सुनील तिलकर, हरिशंकर तिलकर, गफूर अहमद, प्यारेलाल शर्मा, आशाराम बैनाडा, लक्ष्मीकांत मीना, रईस, गुरुवचन, बीना लोदवाल, असीम, सलमान रंगरेज, सरपंच हरि मीना, प्रेमराज मीना, प्रहलाद गूर्जर, कैलाश माली, रामराज मीना, असीम खान, सुरेश मीना, घनश्याम मीना सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।