
राजसमंद सांसद दीया कुमारी कल एक दिवसीय दौरे पर आएंगी सवाई माधोपुर
राजसमंद सांसद दीया कुमारी जिला परिषद और पंचायत चुनावों के चलते कल गुरूवार को एक दिवसीय दौरे पर सवाई माधोपुर पहुंचेगी। दीया कुमारी यहां क्षेत्रवासियों से मिलकर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान हेतु प्रचार-प्रसार करते हुए जनसभाओं को सम्बोधित करेगी।

दीया कुमारी सुबह 10 बजे जगन्नाथ जी के चौक बौंली, 11 बजे माताजी का मंदिर खिरणी, 12:30 बजे मुख्य बाजार भाड़ोती, 1 बजे तेजाजी मंदिर मलारना चौड़ 1:30 बजे वसुन्धरा चौक मलारना डूंगर, 3 बजे कुण्डेरा , 4:30 बजे शेरपुर-खिलचीपुर में होने वाली जनसभाओं को सम्बोधित करेगी। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों द्वारा कई स्थानों पर अभिनन्दन और स्वागत किया जाएगा।