जिला मुख्यालय पर मण्डी रोड़ पर व्यापारी से हुई लूट के मामले में राज्यसभा सांसद डाॅ. किरोड़ी मीणा जिले के व्यापारियों के साथ डीजीपी से मिलेंगे। दीनदयाल मथुरिया ने बताया कि राज्यसभा सांसद डाॅ. किरोड़ी लाल निजि स्कूल परिवार संगठन के कार्यक्रम में सवाई माधोपुर आए हुए थे। इस दौरान अग्रवाल समाज के शहर अध्यक्ष गोपाल सिहंल, बजरिया अध्यक्ष सत्येन्द्र अग्रवाल, हा. बोर्ड अध्यक्ष गोविन्द अग्रवाल तथा राजेश गोयल के नेतृत्व में समाज तथा व्यापार मण्डल ने शहर के व्यापारी मदन मोहन गर्ग से विगत दिनो मण्डी रोड़ पर मारपीट तथा लूटपाट की घटना के खिलाफ उच्च स्तरीय जाँच व अपराधियों को खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिये डाॅ. किरोड़ी लाल को ज्ञापन सौंपा है।
जिस पर सांसद ने व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के साथ डीजीपी से मिलेने की बात कही। उसके बाद त्रिनेत्र गणेश जी मंदिर के व्यापार मण्डल ने वन विभाग कर्मियों द्वारा सामान लाने ले जाने में परेशान करने की बात कही। जिस पर डाॅ. किरोड़ी लाल ने व्यापारियों के प्रतिनिधि मण्डल के साथ डीएफओ से मिलकर व्यापारियों को नाजायज परेशान नहीं करने की बात कही। डाॅ. किरोड़ीलाल ने कोरोना काल में टाइगर सेन्चुरी में अवैध शूटिंग पर भी एतराज जताया। इस दौरान पूर्व उपसभापति राजेश गोयल, शशांक सारस्वत, दीनदयाल मथुरिया, कुलदीप गौत्तम, चौथमल राणा, कल्लू आदि साथ रहे।
यह भी पढें :- मण्डी रोड़ आलनपुर पर लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
मण्डी रोड़ आलनपुर पर लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा