जिले भर में आज रविवार को भाई – बहन के प्रेम का प्रतीक (राखी) रक्षा बंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भारतीय संस्कृति और हिन्दूओं के लिए राखी का बहुत महत्व है। इतिहास में राखी के द्वारा संदेश भेजने तथा भाईयों द्वारा अपनी बहनों के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने की अनेकों कहानियां सुनी जा सकती हैं।
राखी के अवसर पर घरों में द्वार पर श्रवण लगाकर उनका पूजन किया गया। बहनों ने भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र के रूप में राखी बांधी एवं मुंह मीठा करवाया। वहीं भाईयों ने भी बहनों को भेंट देकर रक्षा का वचन दिया। इसके साथ ही महिलाओं ने पुर्णिमा का व्रत भी रखा। इन दिनों गर्मी और उमस ने सभी का हाल बेहाल कर रखा है। राखी के अवसर पर सुबह कुछ बादलों की आवाजाही भी दिखाई दी। इस दौरान कुछ बूंदे भी गिरी। लेकिन उसके बाद दिनभर तेज धूप खिली रही।