जयपुर: संयुक्त शासन सचिव ने राज्यपाल की आज्ञा से भरतपुर संभाग के संयुक्त निदेशक रामखिलाड़ी बैरवा को रिटायरमेंट से मात्र 13 दिन पहले निलंबित कर दिया है। रामखिलाड़ी बैरवा राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के विभिन्न पदीय दायित्वों का निर्वहन कर चुके है। वर्तमान में रामखिलाड़ी भरतपुर संभाग के संयुक्त निदेशक पद पर कार्यरत थे।
जिन्हें अब निलंबित कर दिया है। विभाग को रामखिलाड़ी की शिकायतें लगातार मिल रही थी और उन पर पदीय दायित्वों एवं कर्तव्य के निर्वहन में लापरवाही बरतने का आरोप है। कुछ दिन पूर्व भी इन्हें इसी पद से एपीओ किया गया था, लेकिन न्यायिक स्थगन से पद पर बने हुए थे। निलंबन के बाद रामखिलाड़ी का मुख्यालय शिक्षा विभाग ग्रुप-2 शासन सचिवालय जयपुर रखा गया है। गौरतलब है कि इनकी सेवानिवृति में मात्र 13 दिन ही शेष थे जिससे पहले इन्हें निलंबित कर दिया गया।
Ramkhiladi Bairwa Suspend Letter
Ramkhiladi Bairwa Suspend Letter