रणथम्भौर बाघ परियोजना सवाई माधोपुर के नर बाघ टी-113 को सरिस्का के लिए किया रवाना
एनटीसीए के अनुमति के बाद निर्धारित प्रोटोकॉल व एसओपी के अनुरूप आज रविवार को रणथम्भौर बाघ परियोजना सवाई माधोपुर के नर बाघ टी-113 को तालड़ा रेंज से बाघ को सरिस्का में स्थानान्तरण करने के लिए एनटीसीए के प्रतिनिधि, सीडब्ल्यूएलडब्ल्यू के प्रतिनिधि, सीसीएफ रणथम्भौर सेदूराम यादव, सीसीएफ सरिस्का आरएन मीना, डीएफओ रणथम्भौर संग्राम सिंह कटियार, डीएफओ आरवीटीआर संजीव शर्मा, एसीएफ मानससिंह, तीन वेटनरी डॉक्टर की टीम व स्टाफ की उपस्थिति में बाघ टी-113 को सरिस्का के लिए रवाना किया गया।
ये भी पढ़ें:- “रणथंभौर से सरिस्का के लिए टाइगर टी-113 को लेकर रवाना हुई वन विभाग की टीम”
रणथंभौर से सरिस्का के लिए टाइगर टी-113 को लेकर रवाना हुई वन विभाग की टीम
“रणथंभौर से बड़ी खबर। टाइगर टी – 113 को किया ट्रेंकुलाइज”
“रणथंभौर नेशनल पार्क से सरिस्का व मुकुंदरा अभ्यारण्य में शिफ्ट होंगे दो बाघ”
रणथंभौर नेशनल पार्क से सरिस्का व मुकुंदरा अभ्यारण्य में शिफ्ट होंगे दो बाघ