एक बार फिर बंद हुआ त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग
सवाई माधोपुर: भारी बारिश के चलते एक बार फिर बंद हुआ त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग, रणथंभौर के जंगलों में लगातार हो रही पानी की आवक तेज, मिश्रा दर्रा पर हुआ कई फीट गहरा गड्ढा, चट्टानों से पत्थर टूटकर गिर रास्ते में, वन क्षेत्र में कई जगह से दीवार और रेलिंग भी हुई क्षतिग्रस्त, हालातों का जायका लेने पहुंचे थे उप जिला कलेक्टर अनिल चौधरी, रेंजर कैलाश शर्मा के साथ गणेश मंदिर मार्ग का लिए जायजा, प्रशासन के अनुसार दो से तीन लगेंगे रास्ता सुचारू करने में, ऐसे में गणेश मंदिर मार्ग फिर हुआ बंद।