प्रदेश में एसीबी की ताबड़तोड़ कार्रवाई, झालावाड़ में डाक घर का सहायक अधीक्षक को किया ट्रैप
प्रदेश में एसीबी की ताबड़तोड़ कार्रवाई, झालावाड़ में डाक घर का सहायक अधीक्षक को किया ट्रैप, सहायक अधीक्षक कन्हैयालाल को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों किया गिरफ्तार, परिवादी को धमकाकर कर रहा था घूस की मांग, आरोपी ने कार्रवाई नहीं करने की एवज में मांगी थी रिश्वत, एसीबी एएसपी भवानीशंकर मीणा ने दिया कार्रवाई को अंजाम, एसीबी ने झालावाड़ में की कार्रवाई।