जिले के पन्द्रह परीक्षा केन्द्रों पर रविवार को आयोजित राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा में 4194 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। वहीं 1079 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न होने पर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं परीक्षा समन्वयक महेन्द्र लोढ़ा ने बताया कि 15 केंद्रों पर 5 हजार 304 परीक्षार्थी के लिएबैठक की व्यवस्था की गई। इसमें से 4194 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। वहीं 1079 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यानि लगभग 79.45 प्रतिशत परीक्षार्थीयों ने परीक्षा दी। वहीं 30.46 परीक्षार्थी परीक्षा देने ही नहीं आए। राजस्थान लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार गहन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया गया। परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था।
उन्होंनें बताया कि परीक्षा के लिए 3 सर्तकता दलों (फ्लाइंग स्क्वॉयड) का गठन किया गया, जिनमें पुलिस, प्रशासनिक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया। इसके अलावा उप समन्वयक सहायक समन्वयक एवं वीक्षकों की नियुक्ति की गई थी।