अजीतपुरा में चर्चित जमीन विवाद को लेकर दो बुजुर्गों पर जा*नलेवा हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार
रवांजना डूंगर थाना पुलिस ने अजीतपुरा में चर्चित जमीन विवाद को लेकर दो बुजुर्गों पर जा*नलेवा हमला करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो वांछित आरोपी शंकर लाल पुत्र प्रभू गुर्जर और छगनलाल पुत्र कैलाश को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस पूर्व में 5 आरोपी मंगल सिंह गुर्जर, गोविन्द गुर्जर, रामचरण गुर्जर, धारा सिंह गुर्जर और लड्डूलाल गुर्जर को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में जिले में अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ। अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा व वृताधिकारी वृत ग्रामीण सवाई माधोपुर अनिल डोरिया के सुपरविजन में थानाधिकारी गोपालराम मय टीम द्वारा प्रकरण में वांछित आरोपियों की तलाश हेतु मुस्ताक हेड कांस्टेबल मय जाप्ता को टोंक, बूंदी, बिजोलिया, चित्तौड़गढ़ व उदयपुर रवाना किया गया।
जहां पर मुखबीर की सूचना पर आरोपियों को उदयपुर से डिटेन किया गया। इसके बाद अनुसंधान कर ह*त्या के प्रयास की घटना को अन्जाम देने पर आरोपी शंकर लाल पुत्र प्रभू गुर्जर निवासी अजीतपुरा रवांजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर हाल निवासी रैबारियो का गुडा पुराना आरटीओ ऑफिस रोड प्रतापनगर उदयपुर और छगनलाल पुत्र कैलाश निवासी अजीतपुरा रवांजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया। घटना के सम्बंध में पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ में जुटी है।
उल्लेखनीय है की गत दिनांक 31 जुलाई 2023 को रिपोर्ट प्राप्त हुई कि आरोपियों द्वारा परिवादी व परिवादी के परिजनों के साथ जमीन के विवाद को लेकर मा*रपीट कर जा*नलेवा हमला किया गया था। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में रवांजना डूंगर थानाधिकारी गोपालराम, मुस्ताक खान हेड कांस्टेबल, बसराम कांस्टेबल, विजय सिंह कांस्टेबल और महेन्द्र कुमार हेड कांस्टेबल साइबर सैल सवाई माधोपुर शामिल रहे।