सनाढ्य गौड़ ब्राह्मण समाज शहर सवाई माधोपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक नृसिंहजी की बगीची में सनाढ्य समाज शहर सवाई माधोपुर के अध्यक्ष रामजी लाल जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सनाढ्य गौड़ ब्राह्मण समाज के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. नगेन्द्र शर्मा ने बताया कि पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुसार नृसिंह भगवान के मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य रविवार से प्रारंभ हो गया है। मौके पर सभी उपस्थित सदस्यों ने मंदिर निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने का संकल्प लिया। वर्तमान में पुरानी छत को हटाया जा चुका है एवं छत की ऊंचाई बढ़ाने कार्य प्रगति पर है।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, गणेश शर्मा, कैलाश पटेल, सुदर्शन शर्मा चंदू शर्मा आदि ने अपने विचार रखे। कार्य की प्रगति व महत्ता को देखते हुए भामाशाह शंभुदयाल शर्मा ने इक्कीस हजार व दुर्गा शंकर शुक्ला ने ग्यारह हजार रुपए का आर्थिक सहयोग किया। इस पर सभी उपस्थित सदस्यों ने समाज के भामाशाहो का आभार जताया। डॉ. नगेन्द्र शर्मा ने इस पुनीत कार्य में सभी समाज बंधुओं से स्वेच्छा से आगे होकर सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर कैलाश पटेल, श्याम तिवारी, शैलेन्द्र तिवारी, सुरेशजी घोड़ी वाले विष्णु सीठा, चन्द्र प्रकाश शर्मा व रामवतार शुक्ला आदि उपस्थित रहे।