शिक्षण संस्थाओं को अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के पोर्टल पर पंजीयन करवाने के निर्देश दिए गए है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नफीस खान ने बताया कि जिन संस्थाओं का पंजीयन (नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल) पर अभी तक नहीं हुआ है एवं यूजर आईडी व पासवर्ड प्राप्त नहीं किए है।
वे सभी संस्थाएं पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स स्तर के पंजीयन/यूजर आईडी एवं पासवर्ड अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय के पास जमा करवाएं। सभी शिक्षण संस्थाएं यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त कर छात्र-छात्राओं की ओर से छात्रवृत्ति के लिए किए आवेदनों का सत्यापन कर निर्धारित तिथि तक नोडल अधिकारी को अग्रेसित करें। यदि कोई संस्था पंजीयन से वंचित रह जाती है तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित संस्था प्रधान की होगी।