कभी भी कही भी करा सकते है रजिस्ट्रेशन, प्रशासन गांवों के संग के अलावा महंगाई राहत कैंप भी लगे हैं। इसके अलावा 110 स्थाई कैंप हैं। जो 30 जून तक एक जगह ही लगेंगे। बाकि वार्ड वार कैंप लगेंगे। आमजन को यह भ्रम नहीं रहे कि वार्ड के कैंप लगे उसी समय रजिस्ट्रेशन नहीं हो तो आगे होगा नहीं, ऐसा नहीं है।
कोई भी व्यक्ति कहीं से भी रजिस्ट्रेशन करा सकता है। ऐसा भी नहीं है कि शिविर लगे उसी दिन रजिस्ट्रेशन जरूरी है। 30 जून तक कभी भी करा सकते हैं। व्यक्ति स्थाई कैंप या वार्ड कैंप कहीं भी पंजीकरण करा सकते हैं।