जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपने ही एक रिश्तेदार द्वारा महिला से रे*प करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने महिला को विश्वास में लेकर धो*खे से अ*श्लील वीडियो बना लिए। आरोपी महिला को ब्लैक*मेल कर लगातार पांच महीने तक रे*प करता रहा। पीड़िता ने परेशान होकर कोतवाली थाने में आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
इस मामले की जांच कोतवाली थाने के एसएचओ राजेश कुमार शर्मा कर रहे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली निवासी 24 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार पचास वर्षीय आरोपी उसके दूर के रिश्ते में जेठ लगता है। रिश्तेदार होने के कारण उसका घर में आना-जाना लगा रहता है।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी रिश्तेदार ने झां*सा देकर उसे धो*खा दिया है। आरोपी ने महिला को विश्वास में लेकर धो*खे से अ*श्लील वीडियो बना लिए। आरोपी ने महिला को अ*श्लील वीडियो से ब्लैक*मेल करना शुरू कर दिया। अप्रैल-2024 में घर मिलने आने पर अकेला पाकर धम*का कर उसके साथ रे*प किया। आरोपी महिला को ब्लैक*मेल कर पिछले पांच महीने से दे*हशोषण करता रहा। इसके बाद पीड़िता ने परेशान होकर परिजनों को आरोपी रिश्तेदार की करतूत बताई।