पंचायती राज संस्थानाओं के चुनाव 2020 के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर डाॅ.एस.पी.सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधान, जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्यों के वार्ड की आरक्षण लाॅटरी के लिए बैठक हुई। जिसमें पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार, बामनवास विधायक इंदिरा मीना सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में आरक्षण लाॅटरी निकाली गई।
जिले की सात पंचायत समितियों के प्रधान के लिए निकाली गई आरक्षण लाॅटरी में सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी प्रधान पद सामान्य महिला, बौंली ओबीसी, चौथ का बरवाड़ा एससी महिला, मलारना डूंगर एसटी वर्ग के लिए आरक्षित घोषित किए गए। पंचायत समिति खंडार एवं बामनवास प्रधान पद अनारक्षित हैं।
इसी प्रकार जिला परिषद के 25 वार्डो में से एससी वर्ग के लिए वार्ड 17, 20 तथा 24, एससी महिला के लिए 18 एवं 19, एसटी वर्ग के लिए वार्ड संख्या 9, 13 एवं 15, एसटी महिला के लिए 11, 12 व 16, ओबीसी के लिए वार्ड नंबर 22, सामान्य महिला के लिए वार्ड संख्या 1, 2, 4, 6, 7, 8 एवं 25 आरक्षित है। शेष वार्ड 3, 5, 10, 14, 21 एवं 23 अनारक्षित है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि पंचायत समितियों के वार्डों की लाटरी में सवाई माधोपुर के लिए एससी वर्ग के लिए वार्ड संख्या 21, एससी महिला के लिए वार्ड संख्या 11, एसटी वर्ग के लिए वार्ड संख्या 1,7, 8, व 14, एसटी महिला के लिए वार्ड नंबर 2, 9 एवं 13, ओबीसी के लिए वार्ड नंबर 16, सामान्य महिला के लिए 4, 5, 10, 15, 17 एवं 19 आरक्षित किए गए है। शेष वार्ड संख्या 3, 6, 12, 18 एवं 20 अनारक्षित है।
इसी प्रकार पंचायत समिति बौंली में एससी वर्ग के लिए वार्ड नंबर 1 एवं 12, एससी महिला के लिए वार्ड नंबर 3 एवं 16, एसटी के लिए वार्ड नंबर 17,19, 20, एसटी महिला के लिए वार्ड संख्या 4 एवं 14, ओबीसी के लिए वार्ड संख्या 8, सामान्य महिला के लिए वार्ड संख्या 2, 5, 6, 10,15 एवं 18 को आरक्षित किया गया है। शेष वार्ड संख्या 7, 9,11,13 एवं 21 अनारक्षित है।
पंचायत समिति बामनवास में एससी के लिए वार्ड संख्या 15 एवं 17, एससी महिला के लिए वार्ड संख्या 2, एसटी के लिए वार्ड संख्या 9, 11, एवं 19, एसटी महिला के लिए वार्ड संख्या 3 एवं 16, ओबीसी के लिए वार्ड संख्या 5, सामान्य महिला के लिए वार्ड संख्या 1,4,6,10,12 एवं 13 आरक्षित है। शेष वार्ड संख्या 7,8,14 एवं 18 अनारक्षित है।
नवनिर्मित पंचायत समिति मलारना डूंगर में एससी के लिए वार्ड 7, एससी महिला के लिए वार्ड संख्या 4, एसटी के लिए वार्ड संख्या 6, 17, एसटी महिला के लिए वार्ड संख्या 5 एवं 10, ओबीसी के लिए वार्ड संख्या 12, ओबीसी महिला के लिए वार्ड संख्या 2, सामान्य महिला के लिए वार्ड संख्या 8, 9, 13 एवं 16 आरक्षित है। शेष वार्ड संख्या 1, 3, 11, 14, 15 अनारक्षित है।
पंचायत समिति खंडार में एससी के लिए वार्ड संख्या 8, 9, 10 तथा 13, एससी महिला के लिए वार्ड संख्या 2, 4, 5 एवं 12, एसटी के लिए वार्ड संख्या 16, एसटी महिला के लिए वार्ड संख्या 6, ओबीसी के लिए वार्ड संख्या 19, ओबीसी महिला के लिए वार्ड संख्या 14, सामान्य महिला के लिए वार्ड संख्या 1, 20, 21, 22, 24 एवं 25 आरक्षित है। शेष वार्ड संख्या 3, 7, 11, 15, 17, 18 एवं 23 अनारक्षित है।
पंचायत समिति गंगापुर सिटी में एससी के लिए वार्ड संख्या 7, 11 एवं 16, एससी महिला के लिए वार्ड संख्या 13 एवं 18, एसटी के लिए वार्ड संख्या 1, 5 एवं 12, एसटी महिला के लिए वार्ड संख्या 4 एवं 15, ओबीसी के लिए वार्ड संख्या 17, सामान्य महिला के लिए वार्ड संख्या 2, 3, 6, 20, 21, 22, एवं 23 आरक्षित है। शेष वार्ड संख्या 8, 9,10, 14 एवं 19 अनारक्षित है।
इसी प्रकार पंचायत समिति चौथ का बरवाडा में एससी के लिए वार्ड संख्या 3 एवं 6, एससी महिला के लिए वार्ड संख्या 14 एवं 20, एसटी के लिए वार्ड संख्या 11, 12 एवं 18, एसटी महिला के लिए वार्ड संख्या 5 एवं 19, ओबीसी के लिए वार्ड संख्या 2, सामान्य महिला के लिए वार्ड संख्या 4, 7, 10, 13, 16 एवं 17 आरक्षित है। शेष वार्ड संख्या 1, 8, 9, 15 एवं 21 अनारक्षित है।