सवाई माधोपुर:- भीषण गर्मी, लू-तापघात के मौसम में आमजन को पेयजल, विद्युत की आपूर्ति व चिकित्सा व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार व मुख्य सचिव सुधाश पंत के निर्देशानुसार अतिरिक्त मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जिला प्रभारी सचिव संदीप वर्मा ने 12 बिन्दुओं पर जिला स्तरीय व उपखण्ड अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में ली।
प्रभारी सचिव ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा जिले के न सिर्फ प्रत्येक नागरिक बल्कि पशु पक्षियों के लिए गर्मी के मौसम में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, बिजली की सुचारू आपूर्ति व चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि आमजन द्वारा पानी, बिजली व चिकित्सा व्यवस्थाओं के संबंध में कोई भी समस्या या शिकायत कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नंबर पर प्राप्त होने पर संबंधित विभागीय अधिकारी उसका तत्काल समाधान करें।
उन्होंने भीषण गर्मी के मौसम में होने वाले शादी या अन्य समारोह के दौरान खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश खाद्य निरीक्षक को प्रदान किए है। उन्होंने खाद्य निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में खाद्य सामग्री जल्दी खराब होती है। इसलिए समारोह आदि में ताजा व शुद्ध खाद्य सामग्री का उपयोग सुनिश्चित किया जाए। लापरवाह, अवधिपार खाद्य सामग्री विक्रेताओं के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत उचित दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उन्होंने प्रत्येक विभाग को राजस्व सहित अन्य राजकीय कार्यों में पूर्ण समन्वयता के साथ कार्य करते हुए लंबित भूमि आवंटन प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करवाने के निर्देश अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं समस्त उपखण्ड अधिकारियों को दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के सड़क निर्माण कार्यों के लिए भूमि आवंटन सहित अन्य प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने अवैध खनन के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाने, सभी विभागों को जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले परिवादों का संवेदनशीलता से निराकरण करने के निर्देश दिए।
पौधारोपण को बनायें जन अभियान:-
जिला प्रभारी सचिव ने आगामी बरसात के समय जलस्त्रोतों, चारागाह, सिवायचक एवं राजकीय कार्यालयों में अधिक से अधिक पौधारोपण का प्लान बनाकर इनकी देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण को जिले में जन-जन का अभियान बनायें, एक व्यक्ति एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल का संकल्प लें।
उन्होंने गर्मी के मौसम में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडों की व्यवस्था, अवारा पशुओं के लिए खेली रखने व उनमें नियमित रूप से शुद्ध पेयजल भरने, प्रत्येक परिवार को मानसून में एक पौधा अवश्य लगाने की अपील आमजन से की है।
सभी विभाग ई-फाईलिंग अपनाएं:-
जिला प्रभारी सचिव ने ई-राजकाज के माध्यम से विभागों द्वारा फाईल निस्तारण की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को ई-फाईल सिस्टम अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी विभागीय फाईलों को ई-फाईल में कंवर्ट कर समय पर परिवादों का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि गुड गवर्नेंस के तहत ऑनलाइन डाक सिस्टम एवं पुरानी फाईलों को ऑनलाइन की प्रक्रिया निर्धारित समय में पूरी करें।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव, जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, उप वन संरक्षक श्रवण कुमार रेड्डी, समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9 46146 2222, 98876 41704