अखिल भारतीय जमाते सलमानी के कार्यकर्ताओं द्वारा मलारना डूंगर तहसील के गंभीरा गांव में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांध कर उनके लिए पानी की व्यवस्था की गई। इस मौके पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ठ सवाई माधोपुर के आसिब खान खलीफा सहित कई कार्यकर्ताओं ने बताया कि सवाई माधोपुर जिले में पानी की जबरदस्त किल्लत है।
पानी की किल्लत को देखते हुए गर्मी के इस मौसम आम व्यक्ति पानी की बचत के साथ-साथ उसे व्यर्थ नहीं बहा रहा है। ऐसे में व्यक्ति तो पानी मांग कर अपनी प्यास मिटा सकता है लेकिन ये बेजुबान पक्षी पानी नहीं मांग सकते हैं। ऐसे में इन्हें पानी नहीं मिलता तो यह प्यास से अपना दम तोड़ देते हैं। इस लिए जरूरी है कि हम इन बेजुबान पक्षियों सहित आसपास घूमने वाले जानवरों के पीने के लिए पानी की व्यवस्था करें, ताकि कोई भी पशु पक्षी प्यासा ना रहे। इस मौके पर उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए अभी कार्यकर्ताओं द्वारा पक्षियों के लिए 15 परिंडे बांधकर उनमें सुबह-शाम पानी भरने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आगे भी परिंडे बांधने यह अभियान जारी रहेगा। इस मौके पर अखिल भारतीय जमाते सलमानी के हाजी सुबराती खान, हाफिज मुकर्रम अशरफ खान, फुरकान खान, इकराम खान, सद्दाम खान, जहूरदीन, मुकेश मीणा, रामराज मीणा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।