सवाई माधोपुर: जिला प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र सवाई माधोपुर एवं रीको सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वावधान में राईजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आज 16 अक्टूबर को रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के ओडिटोरियम में होगा।
कार्यक्रम में सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग तथा प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक मुख्य अतिथि, कृषि उद्यानिकी एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा विषिष्ट अतिथि एवं अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक राजस्थान भण्डार व्यवस्था निगम व जिला प्रभारी सचिव संदीप वर्मा, जिला कलक्टर शुभम चौधरी सहित निवेशक एवं जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। राईजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में अब तक 34 एमओयू के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके है, जिसमें 1119.17 करोड़ का निवेश प्राप्त होगा।
राज्य सरकार की एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत जिले में एसएन इनोवेशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा कुस्तला में अमरूदों की प्रोसेसिंग यूनिट, जयपुर टैक्नो एन्टरटेनमेंट एण्ड म्यूजियम प्राइवेट लिमिटेड, जालान हॉस्पिटालिटी एलएलपी, विपिक हॉस्पिटालिटी प्राईवेट लिमिटेड, रीटी एस्टाटेस एलएलपी, जेकेजे रिसोर्ट प्राईवेट लिमिटेड सहित अन्य निवेषकों के माध्यम से 1119.17 करोड़ रूपए के प्रस्ताव प्राप्त हुए है। जिससे 5 हजार 394 युवाओं को रोजगार मिलेगा।