गुजरात: गुजरात में एक गिरोह ने मंत्री का पीए बनकर लोगों से करीब 43 लाख रुपए ऐंठ लिए है। दरअसल गुजरात सेवा चयन बोर्ड ने वर्ष 2022 में मल्टीपर्पस हेल्थ वर्कर की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित कराई थी। इसमें छात्रों को नौकरी दिलाने की बात कहकर जगदीश पंचाल एवं उसके दो अन्य साथियों ने प्रत्येक से लाखों रुपये ऐंठ लिये है।
इन तीनों लोगों पर 15 लोगों से करीब 43.50 लाख रुपये की धो*खाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करावाई है। बोटाद की हेतलबेन भी पीड़ितों में एक हैं। वह भी सरकारी नौकरी पाने के लालच में फंस गई और धो*खाधड़ी का शिकार हो गई। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दी है। खुद पीड़ित होने के बाद जब उन्होंने जांच की तो उनके जैसे 14 अन्य लोग भी धो*खाधड़ी के शिकार हुए है।