Monday , 7 October 2024

हुडको से आरटीडीसी ने किया 415 करोड़ का एमओयू

जयपुर: उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दिया कुमारी तथा शासन सचिव पर्यटन रवि जैन की उपस्थिति में राजस्थान पर्यटन विकास निगम और हुडको की ओर से आज सोमवार को सचिवालय में आरटीडीसी की प्रबंध निदेशक सुषमा अरोड़ा एवं हुडको के क्षेत्रीय प्रमुख सुधीर भटनागर के मध्य 415 करोड़ रुपये के ऋण हेतु एमओयू का आदान प्रदान किया गया है।
RTDC signs MoU worth Rs 415 crore with HUDCO in Jaipur
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज हुडको से 9.12 की ब्याज दर पर 415 करोड़ रुपये के दीर्घकालीन लोन का एमओयू आदान प्रदान किया गया है। राजस्थान में पर्यटन के क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं हैं। इन संभावनाओं पर अभी बहुत काम किया जाना है। उन्होंने कहा कि हुडको के साथ हुए आज के एमओयू से पर्यटन विकास के लिए वित्तीय संबल मिलेगा। राजस्थान में पर्यटन विकास को और गति मिलेगी।
दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन विकसित भारत बनाने का है। इसी लक्ष्य के तहत राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विकसित राजस्थान बनाने का विजन है। जिसमें पर्यटन की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। हमारी डबल इंजन की सरकार है। केन्द्र सरकार के साथ मिलकर राज्य सरकार प्रदेश का विकास करेगी, पर्यटन का विकास करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के तीर्थ स्थलों, स्मारकों, नये डेस्टीनेशन्स को और अच्छा बनाने के लिए कार्य किये जाएंगे।
राजस्थान आने वाले पर्यटकों का अनुभव शानदार हो इसके लिए हमारा प्रयास होगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राईजिंग राजस्थान हमारे लिए एक बेहतर अवसर है। पर्यटन की दिशा में हम बहुत आगे बढ़ने वाले हैं। राईजिंग राजस्थान से पर्यटन के क्षेत्र में नए निवेश होंगे तथा राजस्थान को पर्यटन क्षेत्र में नई उचाईयों पर ले जाने के प्रयास सार्थक होंगे। हुडको के क्षेत्रीय प्रमुख सुधीर भटनागर ने इस अवसर पर कहा कि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के नेतृत्व में राजस्थान में पर्यटन विकास के बेहतरीन काम हो रहे हैं। राजस्थान में सड़कों और आधारभूत सुविधाओं के साथ पर्यटन विकास के बहुत अच्छे कार्य हो रहें हैं।
उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के निर्देशों पर आगे बढ़ते हुए आज एमओयू हुआ, इससे राजस्थान में पर्यटन का तेजी से विकास होगा। आरटीडीसी होटल के नवीनीकरण के कार्य तथा पर्यटक स्थलों और पर्यटन के क्षेत्र में अच्छी सुविधाओं का विकास महत्वपर्ण है। उन्होंने कहा कि ऋण स्थगन अवधि 2 वर्ष की होगी, इसके बाद मूल राशि का पुनर्भुगतान शुरू होगा। इस अवसर पर पर्यटन आयुक्त विजयपाल सिंह, आरटीडीसी के कार्यकारी निदेशक वित्त धीरज सिसोदिया, पर्यटन विभाग की वित्तीय सलाहकार गार्गी सिंह, उपनिदेशक पर्यटन उपेन्द्र सिंह शेखावत तथा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Social media reel married woman jaipur police news 6 oct 24

सोशल मीडिया रील बनाने के बहाने बुलाकर विवाहिता से किया रे*प

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में होटल में विवाहिता से रे*प करने का मामला सामने …

Amount of more than Rs 20 thousand crore transferred to the accounts of farmers

किसानों के खाते में हस्तान्तरित की 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार की हर नीति और निर्णय विकसित …

Gypsy loaded with tourists overturns in Ranthambore Sawai Madhopur

रणथंभौर में पर्यटकों से भरी जिप्सी पलटी

सवाई माधोपुर: रणथंभौर नेशनल पार्क के टाईगर सफारी के दौरान जोन नंबर सात में पर्यटकों …

Two dumpers and a trailer transporting gravel Jaipur News

अवैध बजरी परिवहन करते दो डंपर एवं एक ट्रेलर जब्त 

जयपुर: खान विभाग की जयपुर विजिलेंस टीम ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ आज शनिवार …

Need to develop user friendly online system in rajasthan

यूजर फ्रैंण्डली ऑनलाइन सिस्टम विकसित करने की आवश्यकता

जयपुर: खान एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकान्त ने खान विभाग के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !