कोटा:- कोटा (Kota) में वर्ष 2014 में हुए रुद्राक्ष (Rudraksh) अ*पहरण और ह*त्याकांड के मामले में सजा काट रहे आरोपी अंकुर पाडिया (Ankur Padia) की जयपुर (Jaipur) की सांगानेर (Sanganer) जेल (Jail) में मौ*त हो गई है। बीते मंगलवार की शाम 4 बजे उसकी कनपटी में गो*ली लगी है। पुलिस (Police) प्रारंभिक तौर पर इस मामले को आ*त्मह*त्या मानकर चल रही है। घटना के बाद जुडिशल मजिस्ट्रेट और एफएसएल टीम ने मौका मुआयना किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंकुर पाडिया को गत 17 जून को ही बीकानेर (Bikaner) की बीचवाल खुली जेल से सांगानेर खुली जेल में शिफ्ट किया गया था। इस घटना की सूचना भी उसके साथ खुली जेल के कमरे में रहने वाले सरवन कुमार ने शाम 6 बजे पुलिस को दी थी। जिसके बाद ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। मृ*तक के श*व को अस्पताल में रखवा दिया है, जिसका पोस्टमार्टम आज बुधवार को होगा।
क्या था पूरा मामला: गत अक्टूबर 2014 को अंकुर पाडिया और उसके साथियों ने 7 साल के रुद्राक्ष का अ*पहरण किया था। इसके बाद 2 करोड़ रुपए की फि*रौती की मांग करी थी। हालांकि रुद्राक्ष के पिता फि*रौती देने में सक्षम नहीं थे, उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस इस गैं*ग का पता लगाने में जुट गई थी। इसके बाद आरोपियों ने पुलिस से पकड़े जाने के शक के चलते रुद्राक्ष की ह*त्या कर उसके श*व को बूंदी में फेंक दिया था।
पुलिस ने बॉडी रिकवर करने के बाद इस मामले को सुलझाया और इस मामले में अंकुर पाडिया और उसके छोटे भाई अनुप, नौकर महावीर शर्मा व दिल्ली निवासी करणवीर को गिरफ्तार किया था। इस मामले में फरवरी 2018 में कोटा की एससी-एसटी कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अंकुर को फां*सी की सजा दी थी।
उसके भाई अनूप को उम्र कैद की स*जा दी थी। राजस्थान हाईकोर्ट में अर्जी लगाने के बाद अंकुर की स*जा को 25 साल कर दिया गया था। सांगानेर एसीपी विनोद कुमार शर्मा के अनुसार अंकुर पाडिया के श*व को मोर्चरी में रखवाया दिया गया है। उसके परिजनों को जानकारी दे दी गई है। परिजनों की मौजूदगी में आज मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर श*व सुपुर्द किया जाएगा। घटना की न्यायिक जांच की जाएगी।