मुंबई: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर ह*मले के एक कथित आरोपी को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की आरपीएफ यानी रेलवे पुलिस फोर्स ने एक ट्रेन से हिरा*सत में लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुंबई से हावड़ा जाने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से आकाश कन्नौजिया नामक एक युवक को हिरा*सत में लिया गया है।
आरपीएफ के एक अधिकारी ने कहा कि हमने सेल फोन के लोकेशन के आधार पर इस युवक को पकड़ा है। उससे पूछताछ की जा रही है। मुंबई पुलिस को भी इस बारे में सूचना दे दी गई है। वहां से एक टीम रवाना भी हो गई है। गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर 15 जनवरी की रात उनके घर में घुसे अज्ञात हम*लावर ने चा*कू से ह*मला किया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था।