सांगोद में डबल म*र्डर से फैली सनसनी
सांगोद में डबल म*र्डर से फैली सनसनी, मृ*तक बताए जा रहे है रिश्ते में चाचा – भतीजे, मृ*तक सांगोद निवासी अशोक और रवि कुमावत है चाचा भतीजे, सूचना मिलने पर सांगोद एसएचओ हीरालाल पुनियां पहुंचे मौके पर, मौके पर जमा हुई ग्रामीणों की भीड़, पुलिस ने दोनों श*वों को कब्जे में लेकर रखवाया अस्पताल की मोर्चरी में, फिलहाल पुलिस जुटी मामले की जांच में, कोटा जिले के सांगोद के मालबावड़ी के पास की है घटना।