दिल्ली-बडोदरा हाइवे कुस्तला टोल नाके के पास एचजी ग्रीन ड्राइव प्रोजेक्ट के तहत एचजी फाउंडेशन और ग्रीन यात्रा फाउंडेशन से प्रस्तावित सघन पौधारोपण परियोजना के तहत भूमि पूजन किया। इस मौके पर विधिवत पूजा की। कंपनी के प्रतिनिधि दीपक गुप्ता ने बताया कि कंपनी की ओर से इस वर्ष मियावकी तकनीक से कुल एक लाख पौधे लगाए जा रहे हैं। ऐसे में यहां 30 हजार पौधे लगाए जाएंगे। दो साल तक कंपनी इनका संधारण करेगी।
एचजी फाउंडेशन पौधरोपण की पूरी प्रक्रिया और इसके रख-रखाव को मैनेज करने का काम करेगी। पौधे लगाने के बाद यह हरित क्षेत्र ग्रीन लंग्स की तरह काम करेगा। यहां मिट्टी की नमी के संरक्षण सबंधी उपायों को अपनाते हुए पर्यावरण को बहाल करने का काम किया जाएगा। इस मौके पर कुस्तला सरपंच किशन गोपाल, एचजी फाउंडेशन से तरुण शर्मा, चर्चित दाधीच व सीपी अग्रवाल आदि मौजूद थे।