राह में थी चुनौतियां, सहयोग मिला तो पाई मंजिल:- सीमा मीणा
सवाई माधोपुर के छोटे से गांव सेलू के मथुरालाल मीणा की पुत्रवधू और भारजा नदी गांव की बेटी सीमा मीणा ने मिसेज एशिया इंडिया 2021 फर्स्ट रनरअप का खिताब जीता है। इस शो का फिनाले उदयपुर में हुआ। यह सबसे चर्चित मॉडलिंग ब्यूटी पेजेंट शो माना जाता है। इस शो में पूरे इंडिया से टॉप 40 मॉडल का सिलेक्शन किया गया है।
जिसमें सवाई माधोपुर के छोटे से गांव सेलू की सीमा मीणा ने अपने टैलेंट के दम पर टॉप 40 में जगह बनाई और इस शो में विजेता का खिताब जीता। इस शो के ऑडिशन मुंबई, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद और राजस्थान के अलग-अलग शहरों में हुए। इस शो में सेलिब्रिटी गेस्ट मिस्टर वर्ल्ड, मिस्टर इंडिया, एक्टर रोहित खंडेलवाल, सार्थक चौधरी एवं मीनू वर्मा उपस्थित थे।
इस शो के फिनाले में कई राउंड हुए। जिसमें मॉडल सीमा मीणा ने अपना बेस्ट टैलेंट दिखाकर मिसेज एशिया इंडिया फर्स्ट रनरअप का खिताब अपने नाम किया और इस शो मे इन्हें सुपरमॉडल का अवार्ड भी मिला है। उन्हें सेलिब्रिटी गेस्ट मिस्टर वर्ल्ड, मिस्टर इंडिया रोहित खंडेलवाल द्वारा क्राउन पहनाया गया।
लड़कियों के लिए बनना चाहती है रोल मॉडल
सीमा मीणा ने बताया कि उन्होंने इस शो के ऑडिशन उदयपुर में दिए थे। उनके मेंटर जया मीणा द्वारा ग्रुमिंग सेशन ली। उन्होंने बताया कि यह खिताब जीतना उनके लिए आसान नहीं था। यह खिताब जीतने के लिए उनके पति आशीष मीणा, माता संपत देवी एवं पिता बृजलाल मीणा का बहुत सपोर्ट रहा। सीमा मीणा ने यह खिताब जीतकर अपने गांव, समाज और राजस्थान का नाम रोशन किया है।
सीमा ने आगे बताया कि वह इसके बाद इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट के लिए तैयारी कर रही है। उन्होंने बताया कि में विशेष रूप से लड़कियों के लिए रोल मॉडल बनना चाहती हूं जो कि हमारे समाज में लड़कियों को पढ़ाई के लिए या अन्य किसी टैलेंट के लिए बाहर नहीं भेजा जाता है। अपनी बेटीयो को आगे बढ़ने का मौका दें। जिससे वे समाज का नाम रोशन कर सकें।