159 आरएएस अधिकारियों का हुआ तबादला
ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग ने गत मंगलवार की देर रात प्रशासनिक अधिकारियों का फेरबदल करते हुए 159 विकास अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है।
जिसमें सवाई माधोपुर विकास अधिकारी समय सिंह मीना की जगह सरोज बैरवा को सवाई माधोपुर विकास अधिकारी लगाया गया है। सरोज बैरवा को बूंदी जिले की नैनवा पंचायत समिति से सवाई माधोपुर लगाया गया है और समय सिंह मीना को खंडार लगाया गया है।