सवाई माधोपुर प्रेम मंदिर सिनेमा हॉल में आज रविवार को राजस्थान फ़िल्म “मजो या गयो” का पोस्टर विमोचन किया गया। इस अवसर पर फ़िल्म प्रमोशन को लेकर फ़िल्म निर्माता नन्द किशोर मित्तल में प्रेसवार्ता की। राजस्थानी मेगा कॉमेडी फ़िल्म 2022, मजो आ गयो, जिसके निर्माता नंदकिशोर मित्तल एवं लेखक-निर्देशक लखविन्दर सिंह है। नंदकिशोर मित्तल ने बताया की लंबे अरसे बाद राजस्थान में राजस्थानी कॉमेडी फिल्म रिलीज होने जा रही है।
यह फ़िल्म 28 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माता एन. के. मित्तल ने राजस्थानी सिनेमा को आगे बढ़ाने के लिए म्हारो गोविंद और तांडव के बाद अब मेगा कॉमेडी फ़िल्म मजो आ गयो का निर्माण किया है। फ़िल्म के लेखक व निर्देशक लखविंदर सिंह पिछले कई वर्षों से राजस्थानी सिनेमा के लिए काम कर रहे है। लखविंदर सिंह ने मेहर करो पपलाज माता, भंवरी, मीणा गुर्जर, तांडव, हुकुम, थोर, कजराली नखराली जैसी सफल राजस्थानी फ़िल्मों का निर्देशन किया है।
इसी कड़ी में दर्शकों के भरपूर मनोरंजन के लिए आज राजस्थान की अब तक की सबसे बड़ी कॉमेडी फ़िल्म ‘मजो आ गयो ‘ ले कर आए है। इस फ़िल्म के मुख्य अभिनेता राजस्थान के चर्चित हास्य कलाकार दीपक मीणा उर्फ पन्या सेपट है, जो कि राजस्थान की हर वर्ग की जनता के चहेते कलाकार हैं। फ़िल्म के अधिकांश किरदार भी राजस्थान से ही है। फ़िल्म का निर्माण भी राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया है।
मजो आ गयो के कलाकारों में पन्या सेपट ( दीपक मीणा) के साथ, पवन शर्मा, निशांत वर्मा, शकूर खान, सुरेश चौहान, वकार अहमद, सिकंदर चौहान, दीप्ति धोत्रे, नीलम टिकयानी, नेहा सिंह, राखी शर्मा, नीलम पंवार, मोनिका रावन है तथा मेहमान भूमिका में नेहा श्री दिखाई देंगी। मजो आ गयो फ़िल्म को सवाई माधोपुर और राजस्थान के अन्य जिलों में रिलीज किया जा रहा है। 28 अक्टूबर 2022 से सवाई माधोपुर के प्रेम मंदिर और अन्य सिनेमा घरों में यह फ़िल्म दिखाई देगी।