डॉ. गणपत 36 हजार से अधिक मरीजों का अब तक कर चुके हैं सफल इलाज
अब जयपुर में भी जल्द ही शुरू कर रहे हैं अपना फिजियोथेरेपी सेंटर
सवाई माधोपुर के ग्राम खिलचीपुर निवासी डॉ. गणपत लाल वर्मा सवाई माधोपुर के एक बेहतरीन फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर है। उनका सवाई माधोपुर जिले का सबसे पहला सेंटर राधास्वामी फिजियोथेरेपी एन्ड एडवान्स्ड ऑर्थो न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर अपनी बेहतर सेवाओं के लिए ना केवल सिर्फ सवाई माधोपुर में ही बल्कि सम्पूर्ण राजस्थान में केवल अपने नाम से ही नहीं बल्कि मरीजों के सफलतापूर्वक इलाज होने से जाना जाता है।
यहां ना केवल राजस्थान के कई जिलों अपितु अन्य राज्यों से भी मरीज अपना इलाज करवाने आते हैं और एकदम ठीक होकर अपने घर जाते है। राधास्वामी फिजियोथेरेपी सेंटर जिले का एकमात्र अत्यधुनिक उपकरणों से सुसज्जित फिजियोथेरेपी सेंटर है, जहां पर आधुनिक मशीनों द्वारा जटिल से जटिल इलाज की बेहतर सुविधा है। इस सेंटर पर फिजियोथेरेपी की आधुनिक तकनीकों द्वारा जैसे टेपिंग, ड्राईनिडलिंग, स्पाइनल, मोबिलाइजेशन, मेनिप्यूलेशन एवं कपिंग थेरेपी द्वारा सभी शारिरिक तकलीफों से छुटकारा पाया जा सकता है एवं अपनी जीवन शैली को दर्द मुक्त बनाया जा सकता है।
राधास्वामी फिजियोथेरेपी सेंटर पर कमर दर्द एवं जकड़न, लकवे का ईलाज, छल्ला खिसकना, कमर की हड्डी का खिसकना, कंधे का दर्द व जाम होना, कमर से दर्द पैरों की तरफ जाना, गर्दन से दर्द होता हुआ कंधे एवं हाथों तक जाना, जोड़ों का जाम होना, जोड़ प्रत्यारोपण, खेल-कूद के कारण मांसपेशियों में खिंचाव, मुँह का टेढ़ापन, चलने फिरने में तकलीफ, वृद्धावस्था व बच्चों की फिजियोथेरेपी, सर्जरी से पहले एवं बाद कि फिजियोथेरेपी इत्यादि बीमारियों का सफलतापूर्वक ईलाज किया जाता है।
अपने सफलतम ईलाज के लिए राधास्वामी फिजियोथेरेपी एन्ड एडवान्स्ड ऑर्थो न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर के डॉक्टर गणपत लाल वर्मा को कई बार जिला स्तरीय सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।
डॉक्टर गणपत लाल वर्मा ने निरन्तर प्रयास से अनगिनत ऐसे मरीजों को अपने पैरों पर चला दिया जो इनके पास व्हील चेयर पर आए थे। इनकी लगन और परिश्रम से आज इनका नाम पूरे जिले में ही नहीं बल्कि राजस्थान प्रदेश में जाना जाता है।
यह अपने इस काम से लोगों का दिल ही नहीं जीत रहे, बल्कि एक भरोसा पैदा कर रहे है। बाहर से आने वाले सभी मरीजों को स्नहे पूर्वक रखते हैं और वह घर जाकर भी परामर्श देते हैं। अब वह अपना फिजियोथेरेपी सेंटर जल्द ही जयपुर में शुरू कर रहें।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:-
डॉ. गणपत लाल वर्मा
+91 7891 650 872
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उ.मा. विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9461462222, 9887641704