पुलिस ने 146 लोगों को दबोचा, अपराधियों में मचा हड़*कंप
सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिला पुलिस ने चलाया दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान, अभियान के दौरान अप*राधियों में मचा हड़कंप, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारियों और थानाधिकारियों ने की कार्रवाई, पुलिस ने अभियान के तहत 146 लोगों को किया गिर*फ्तार, 326 पुलिसकर्मियों की 71 टीमों का गठन कर 329 स्थानों पर दी गई दबिशे।