बैंक चेक पर फर्जी साइन कर करी थी 2 लाख रुपये की ठगी
सवाई माधोपुर :- रवांजना डूंगर थाना पुलिस ने 7 माह से फरार महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी प्रियंका देवी पत्नि आशाराम निवासी हलौन्दा, रवांजना डूंगर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाईमाधोपुर विजय सिंह व वृताधिकारी वृत ग्रामीण सवाई माधोपुर घनश्याम वर्मा के सुपरविजन में रवांजना डूंगर थानाधिकारी यदुवीर सिंह मय जाप्ता द्वारा मुखबीर खास कि सूचना पर अभियुक्ता प्रियंका देवी पत्नि आशाराम निवासी हलौन्दा रवांजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को हलौन्दा से डिटेन किया गया, जिनको बाद में अनुसंधान कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार गत दिनांक 14/09/2023 को परिवादीया प्रिति कँवर ने एक टाईपशुदा परिवादी इस आश्य का थाना पर पेश किया कि प्रार्थीगण अरावली राजीविका महिला सर्वागीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड टोडरा ब्लॉक खण्डार तहसील व जिला सवाई माधोपुर का संचालन करते है। उक्त संस्था का खाता बैंक ऑफ बडौदा फलोदी में स्थित है।
मुल्जिमानों द्वारा फर्जी हस्ताक्षर करके व गलत तरीके से बनाई गई सील लगाकर चैक से 2 लाख रूपये दिनांक 25/08/2023 को विड्रा करवा ली। मामले को लेकर थाने पर मामला दर्ज किया गया था।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में वृताधिकारी वृत ग्रामीण सवाई माधोपुर घनश्याम वर्मा, थानाधिकारी यदुवीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक कार्यालय वृत ग्रामीण सवाई माधोपुर जुगल किशोर, बनवारी लाल हैड कांस्टेबल, शीशराम कांस्टेबल, राकेश कुमार कांस्टेबल, सलोचना महिला कांस्टेबल और अमृत लाल कांस्टेबल शामिल रहे।