महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानसरोवर जयपुर में 65वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। ये प्रतियोगिता 15 से 20 नवंबर तक आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में प्रिंस अकेडमी सीकर की छात्रा और सवाई की बेटी यशस्वी नाथावत ने सीकर जिले की ओर से भाग लिया।
नाथावत ने प्रतियोगिता में कमाल दिखाते हुए कम्पाउंड स्पर्धा में 3 कांस्य पदक अपने नाम किए और साथ ही राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में टॉप 8 खिलाड़ियों में से टॉप 3 में जगह बनाई।
इसके लिए यशस्वी को राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना ने सम्मानित किया। नाथावत ने पूर्व में भी कांस्य पदक और रजत पदक जीतकर जिले और अपने परिवार का नाम रोशन किया था। यशस्वी नाथावत सवाई माधोपुर निवासी है।
नाथावत वर्तमान में जयपुर स्थित सीएसटी तीरंदाजी अकादमी में कोच अर्जुन यादव एवं दिनेश कुमावत के नेतृत्व में अभ्यासरत है। कांस्य पदक जितने के बाद यशस्वी के परिवार में खुशी की लहर छाई हुई है और घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।