जयपुर: जयपुर में पड़ोसी युवक द्वारा एक स्कूली छात्रा के साथ रे*प करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार धो*खे से मिलने के बहाने बुलाकर आरोपी पड़ोसी ने उसके साथ रे*प किया है। वि*रोध करने पर आरोपी ने जा*न से मा*रने की ध*मकी दी है। इसके बाद नाबा*लिग पीड़िता की माँ ने मुरलीपुरा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इस मामले की जांच एसएचओ मुरलीपुरा वीरेंद्र कुरील कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मुरलीपुरा इलाके की रहने वाली महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
जिसमें बताया गया है कि स्कूल में पढ़ने वाली उनकी नाबा*लिग बेटी से पड़ोसी युवक ने रे*प किया है। पड़ोसी होने के कारण आरोपी से नाबा*लिग बेटी की बातचीत होती रहती थी। सोमवार को नाबा*लिग बेटी के घर से निकलने पर आरोपी रास्ते में मिल गया। मिलने पर बातचीत के दौरान धो*खे से बहाना बनाकर अपने घर ले गया। आरोपी पड़ोसी ने घर आई स्कूल छात्रा से जबरदस्ती की। विरो*ध करने पर आरोपी ने जा*न से मा*रने की धम*की देकर उसके साथ दु*ष्कर्म किया।
इस बारे में किसी को नहीं बताने पर मा*रने की धम*की दी। डर के मा*रे घर पहुंची नाबा*लिग पीड़िता ने परिजनों को नहीं बताया। नाबा*लिग बेटी को ड*रा-सहमा देखकर परिजनों के दबाव बनाकर पूछने पर उसने आपबीती सुनाई। इसके बाद नाबालिग पीड़िता की माँ ने मुरलीपुरा थाने में बुधवार को आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने रे*प और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।