जयपुर: राजस्थान में इस सप्ताह के अंत से अगले सप्ताह की शुरुआत तक लंबी छुट्टियाँ पड़ रही है। इससे कामकाजी लोगों के साथ-साथ स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में भी खुशी है। इस लंबे वीकेंड में लोग अपने अधूरे पड़े कामों को पूरा करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। लंबे वीकेंड का यह तोहफा राजस्थान के कामकाजी लोगों को मिल रहा है।
हालांकि इसमें एक जिला के कर्मचारियों और विद्यार्थियों को एक दिन की छुट्टी का बोनस मिल रहा है। पूरे राज्य में 4 दिनों की छुट्टी मिल रही है, लेकिन बांसवाड़ा में लगातार पांच दिनों की छुट्टी होगी।
राज्य में 4 से 5 दिन की लगातार छुट्टी:
दरअसल राजस्थान सरकार के कर्मचारियों को सितंबर महीने के दूसरे सप्ताह में 4 छुट्टियां एक साथ मिलने वाली है। वहीं बांसवाड़ा जिले के कर्मचारियों को 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन जिला कलेक्टर द्वारा घोषित स्थानीय अवकाश का लाभ भी मिलेगा। इसमें रामदेव जंयती और ईद-ए-मिलाद का त्यौहार भी शामिल है।
13 सितंबर को रामदेव जयंती, तेजा दशमी और खेजड़ली शहीद दिवस के मौके पर राज्य भर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा। वहीं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दिशा-निर्देशों के अनुसार, बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को बंद रहते हैं। ऐसे में 14 सितंबर को दूसरे शनिवार को बैंक और कई कार्यालयों में छुट्टियां है। कुछ निजी स्कूलों में भी हर महीने के दूसरे शनिवार को अवकाश रहता है।
ईद-ए-मिलाद के लिए 16 सिंतबर को छुट्टी:
मुस्लिम समुदाय के लिए ईद-ए-मिलाद खास त्योहारों में से एक त्योहार है, जो पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के जश्न के रूप में मनाया जाता है। वहीं 16 सितंबर को चंद्रदर्शन के अनुसार बारावफात के अवसर पर भी शिक्षा विभाग की तरफ से छुट्टी है। ऐसे में स्कूल बंद रहेंगे। इसी प्रकार बांसवाड़ा जिले में मंगलवार को अनन्त चतुर्दशी का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। जिस वजह से बांसवाड़ा के लोगों को पांच दिन का लगातार अवकाश मिलने जा रहा है।
राज्य में 4 दिन लगातार अवकाश:
13 सितंबर- रामदेव जयंती, तेजा दशमी
14 सितंबर- दूसरा शनिवार
15 सितंबर- रविवार
16 सितंबर- ईद-ए-मिलाद
बांसवाड़ा में 5 दिन लगातार अवकाश:
13 सितंबर- रामदेव जयंती, तेजा दशमी
14 सितंबर- दूसरा शनिवार
15 सितंबर- रविवार
16 सितंबर- ईद-ए-मिलाद
17 सितंबर- अनंत चतुर्दशी (स्थानीय अवकाश)