सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया सवाई माधोपुर ने केंद्र सरकार द्वारा संसद में पारित कृषि बिल का विरोध करते हुए बिल को किसानों का शोषण करने वाला बताया है।
एसडीपीआई का कहना है कि किसानों से संबंधित पारित किए गए बिलों के विरोध में किसान देश भर में सड़कों पर उतर आए है। केंद्र सरकार अपने घटक दलों और विपक्ष को भी इन विधेयकों के पक्ष में ना लेकर सिर्फ तानाशाही तरीके से अपने काम को कर रही है, जिससे देश के हर वर्ग को सरकार के इन फैसलों से मायूस होना पड़ रहा है। इसकी वजह से आज हर वर्ग सरकार के खिलाफ डिजिटल माध्यम से अपना विरोध दर्ज करवा रहा है।
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया सवाई माधोपुर ने बताया है कि पार्टी कृषि बिलों के विरोध में सभी किसानों व किसान संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ी है।