शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर के प्राचार्य ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में आयोजित होने वाली कोटा विश्वविद्यालय कोटा की परीक्षा में 27 फरवरी 2019 प्रातः 11 बजे से 1 सत्र में बी.ए. पार्ट प्रथम पर्यावरण शिक्षा के परीक्षार्थी महाविद्यालय के दक्षिणी परिसर में रोल नंबर 140531 से 142230 तक बैठेंगे तथा रोल नंबर 142231 से 142401 एवं 224831 से 290128 तक के परीक्षार्थी महाविद्यालय के उत्तरी परिसर में परीक्षा देंगे।
