मतगणना ऑब्जवर्स गंगापुर रूही खान, बामनवास विजया कृष्णन, सवाई माधोपुर परिमल सिंह, खण्डार महेश कुमार चौधरी, जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जीतेन्द्र सिंह नरूका सहित रिटर्निंग अधिकारी गंगापुर राधेश्याम मीना, बामनवास अंशुल सिंह, सवाई माधोपुर अनिल कुमार चौधरी एवं खण्डार बंशीधर योगी की उपस्थिति में मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रेन्डमाईजेशन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सीईओ राजस्थान की वेबसाईट पर एनआईसी कक्ष में हुआ।
वरिष्ठ निदेशक आईटी एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में 13 मतगणना दल ईवीएम एवं 3 मतगणना दल पोस्टल बैलेट के लिए बनाए गए है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक विधानसभावार 4 मतगणना दल ईवीएम एवं एक मतगणना दल पोस्टल बैलेट के लिए आरक्षित रखा गया। वहीं प्रत्येक विधानसभा में ऑब्जवर्स के लिए 2 सूक्ष्म प्रेक्षक लगाए गए हैं। इस तरह कुल 296 मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रेन्डमाईजेशन हुआ है। इस दौरान निर्वाचन तहसीलदार चन्द्रशेखर, मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा भी उपस्थित रहे।