पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौ*त के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लगाई गई है। इसके लिए शासन ने आदेश जारी किया है। मुख्तार अंसारी की मौ*त के बाद बांदा से लेकर गाजीपुर तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बांदा मेडिकल कॉलेज में कमिश्नर और डीआईजी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए हैं। मेडिकल कॉलेज में लगातार फोर्स बढ़ाई जा रही है।
मुख्तार अंसारी को गाजीपुर में दफनाया जाएगा
मुख्तार अंसारी के बड़े भाई भाई अफजाल अंसारी और शिवगतुल्ला अंसारी बांदा पहुंचे। जहां वीडियो कैमरे में पोस्टमार्टम होगा। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को डेडबॉडी सौंपी जाएगी। गाजीपुर में अंसारी परिवार की कब्रों के बीच मुख्तार को दफनाया जाएगा। बांदा मेडिकल कालेज के बाहर और अंदर भारी पुलिस बल मौजूद है। सेंट्रल फोर्स भी वहां मौजूद है। बांदा मेडिकल कालेज छावनी में तब्दील हुआ! तीन डॉक्टर्स का पैनल पोस्टमॉर्टम करेगा।
मुख्तार असांरी की मौ*त पर सपा ने शोक जताया
समाजवादी पार्टी ने मुख्तार अंसारी के निधन पर शोक जताया है। एक ट्वीट में सपा ने कहा कि पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो, विनम्र श्रद्धांजलि।
मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौ*त
मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत हो गई है। उसे हार्ट अटैक के बाद बांदा जेल से बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। सूत्रों के अनुसार पेट मे दिक्कत के चलते फिर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। वहां डॉक्टर ने मुख्तार को किया मृ*त घोषित कर दिया।